Friday, 15 August 2014

ज़िन्दगी की आहतों ने छीन ली शरारतें

Special thanks to Jugnoo Mehta for the inspiration

ज़िन्दगी की आहतों  ने छीन ली शरारतें
लोग समझते हैं मग़रूर हो गया हूँ मैं

इश्क़ के बाज़ार में बद्नाम हुआ बैठा हूँ
लोग समझते है मशहूर हो गया हूँ मैं

आंसुओं को रोकने जो मुस्कराया करता हूँ
लोग समझते हैं ग़म से दूर हो गया हूँ मैं

तेरी याद से बचने जब भी खुद को जल्दी सुला दिया
लोग समझते हैं थक के चूर हो गया हूँ मैं

कल तक तैरे थे जिसकी होठों पे हँसी बनकर
आज उसी का सबसे बड़ा कसूर बन गया हूँ मैं

फिर भी भूल जो न पाऊँ उसे
आखिर क्यों इतना मजबूर हो गया हूँ मैं 

No comments:

Post a Comment